पंचशील प्रोडक्शन उद्धघाटन यू-टूयब चैनल लॉचिंग व शॉर्ट मूवी व्यक्ति की गरिमा” का प्रीमियम
कमलेश लव्हात्रे ब्यूरो चीफ
बिलासपुर
डॉ. आम्बेडकर सामुदायिक भवन में पंचशील प्रोडक्शन का उद्धघाटन समारोह किया गया, इस समारोह कार्यक्रम मे पंचशील प्रोडक्शन के बैनर में बनी पहली शॉर्ट मूवी “व्यक्ति की गरिमा” का प्रिमियर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर व तथागत बुध्द की छाया चित्र के सामने पुष्प अर्पित कर, मोमबत्ती और बुध्द वंदना ग्रहण कर किया गया इसके पश्चात उपस्थित अतिथिगण और दर्शकों के बीच मूवी के BTS को दिखाया गया जिसके जरिये से दर्शको के मूवी के पूरे बनाने की कहानी को जाना। इसके साथ पंचशील प्रोडक्शन के द्वारा इस मूवी के स्पॉसर आयु0 प्रफ्फूल गेडाम, आयु मनोज बौद्ध. विमलेश उके, आयु सारंग हुमने , आयु. कपिल डोगरे का सम्मान किया गया। सभी स्पॉसरस के सम्मान के पश्चात पंचशील प्रोडक्शन की पहली शॉट मूवी “व्यक्ति की गरिमा” का प्रिमियर किया गया
इस फिल्म का निर्देशन आयु हरिश नागदौने के द्वारा किया है,
और इस फिल्म कहानी लिखी है आयु. लैकेश पूजा बौध्द ने, डायरेक्शन ऑफ फोरोग्राफी में करण रोडगे ने की और डायरेक्टर का असिस्ट किया है रोनित उके ने और इस फिल्म के प्रोडक्शन हेड की भूमिका आयु नतेश अम्बादे ने निभाई इसी के साथ ही इस फिल्म के प्रमुख कलाकार रूप में आयु. अरुण भागे, बेबी आरोही ओमकार एवं एस०वी०राव मे दिखाई दिए एव सह कलाकार की भुमिका में दिखे. आयु. हरिश वाहने , आयु. नारायण हुमने, आयु० छैदी मेश्राम, आयु. सूखनंदन मेश्राम , आयु० अनिल ने नंदागौरी आयु- नौशाद, आयु. नमिता अम्बादे, आर पूजा लोकेश उके है।
पंचशील प्रोडक्शन निर्माण का उद्देश्य सामाजिक मुद्दा और उससे जुड़ी समस्याओं को जनता के बीच ला कर उन समस्याओ समाधान को तलाशना है साथ ही इस प्रोडन्शन हाउस एक उद्देश्य नए प्रतिभावान लोगो को सामने लाकर मंच देना है । कार्यक्रम का संचालन आयु संघमित्रा वाहने जी के द्वारा किया गया ।