कुसमी(फिरदौस आलम) सामरी विधानसभा के कुसमी,राजपुर,संकरगढ़ , में शुक्रवार को पंचयात के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं ने संसदीय सचिव एवं विधायक सामरी चिंतामणि महराज का जन्मदिवस को धूम धाम से मनाया कुसमी,संकरगढ़ राजपुर में सभी जगह पर कार्यकर्ता में मिठाई बाट व केक काटते हुए उन्हें बधाई भेजे ।
कुसमी विकाशखण्ड अंतर्गत लगभग 60-70 ग्राम पंचायतो मे विधायक का जन्मदिवस मनाया गया साथ ही छात्रावास में भी छात्रों ने उन्हें जल्दी स्वस्थ होने की कामना के साथ उनके नाम से केक काट कर बधाई संदेश भेजे,स्वामीअतमानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल कुसमी,संकरगढ़ सभी स्थानो पर कार्यकर्तायो द्वारा उनका जन्मदिवस मनाया गया, स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के द्वारा कही गीत गाकर उन्हें बधाई संदेश भेजे और जल्द स्वास्थ्य की कामना किए ।
सभी स्थानो के चोंक और कुसमी,राजपुर,संकरगढ़, में कार्यकर्ताओ में फलेक्स बैनर लगा जन्मदिन की बधाई संदेश भेजे*।
*छत्तिसगढ़ के सबसे ऊँची चोटी गवरलटा में कार्यकर्ताओ के द्वारा ध्वजारोहण के बाद केक काट कर विधायक श्री चिंतामणि महराज जी का जन्मदीवस मनाया*।
*छत्तिसगढ़ के अंतिमछोर पूँदाग में भी कार्यकर्ताओ और ग्रामीणजन ने मनाया जन्मदिवश मनाया एवं जल्द सवथ्य होने की कामना भी किए* ।
*पूरे सामरी विधानसभा मेंकार्यकर्ता के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ साथ विधायक श्री चिंतामणि महराज जी जन्मदिन मनाया गया* ।
*ग्राम श्रीकोट में हवन पूजन का करते हुए विधायक महोदय के जल्द स्वस्थ ठीक होने की कामना केसाथ उन्हें जन्मदिवस की बधाई संदेश दिए । पूरे कार्यक्रम में विसेश रूप से कुसमी छेत्र के कार्यकर्ता के साथ साथ*
*सभी कांग्रेस के वरिष्ठकार्यकर्ताजन ज़िला कांग्रेस कमेटी सचिव श्री अरुण गुप्ता जी,नगर पंचयात अध्यक्ष गोवर्धन भगत जी,जनपद पंचयात अध्यक्ष हुमंत सिंह जी,राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ज़िलाअध्यक्ष श्री खसरू बुनकर जी,पूर्व नगर पंचयात अध्यक्ष विनोद राम जी ,ब्लांक कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री विनोद यादव जी,पीसीसी सदस्य सोनू अली जी,मण्डी अध्यक्ष श्री बलेस्वर राम जी ,कामगार मज़दूर प्रकोष्ठ ब्लांक अध्यक्ष मनान खान जी,किसान कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष बी.डी.यादव जी,पर्व पार्षद धीरजन उराँव जी,अनुसूचित जाति ब्लांक अध्यक्ष लवकुमार सोनवानी जी,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर जी , NSUI विधानसभा अध्यक्ष रासीद आलम जी,वरिष्ट कांग्रेसी रघुवंश यादव जी,विजय गुप्ता जी,छोटेलाल गुप्ता जी,युवा कांग्रेस ब्लांक अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता जी,पार्षद वाहिद जी,पार्षद छत्रपति प्रजापति जी,मुड़सिर जी,पूर्णिमा सेमारिया,रवि जी,रीना गुप्ता,सरदा,ब्लांक सचिव विक्रम गुप्ता जी,सातवंत यादव जी,इमरोज जी,सोमरु जी,रघुवीर जी,जवाहिर लकड़ा जी,रामेश्वर जी व कांग्रेस के ब साथी मुख्य रूप से उपस्थित रहे l