एक्सीडेंट में हुआ घायल व्यक्ति को कुसमी स्वास्थ्य केंद्र ने किया गया रेफर
कुसमी (फिरदौस आलम)/ कुसमी- अंबिकापुर मार्ग में ट्रक की टक्कर से करकली निवासी लड़का जिसका नाम सदाम खान पिता मरहूम अब्दुल्लाह रात करीब दो बजे लगभग तेज रफ्तार ट्रक ने कुचलकर भाग फरार हो गया जिसको कुसमी स्वस्थ केंद्र में 108 से लाया गया था |
घायल लड़के का हालत गंभीर होने लगा जिसे रात में ही उ मेडिकल कालेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया |
घटना की जानकारी तथा मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर घायल लड़के को पहुंचने की खबर जैसे ही रजा यूनिटी फाउंडेशन के टीम को मिली, वैसे ही अंबिकापुर मेडिकल काले रजा यूनिटी फाउंडेशन के पूरे टीम पहुंच गए, और उनके घर वाले को खबर पहुंचाएं, वही डॉक्टर को बता कर इलाज अच्छे से अच्छे करने की गुजारिश की गई |
राजा यूनिटी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सदाब आलम रजवी में कहा कि रायपुर भी ले जाना पड़ेगा तो हम अपना रजा यूनिटी फाउंडेशन के जानिब से एक एंबुलेंस भेजवांगे और सहयोग करेंगे |
राजा यूनिटी फाउंडेशन के इस सहयोग पूर्ण रवैया को देखकर घायल के परिवार वालों में धन्यवाद ज्ञापित किया है |