प्रांतीय वॉच

दंतेश्वरी मंदिर मे पूजा अर्चना बाद मोक्षदा ममता चंद्राकर ने इंदिरा कला संगीत विवि मे कुलपति का पदभार ग्रहण किया

Share this

खैरागढ़ : अरपा पैरी की धार, महानदी है अपार जैसी छत्तीसगढ़ी गीतो की गायिका मोक्षदा चंद्राकर ने दंतेश्वरी मंदिर मे पूजा अर्चना बाद इंदिरा कला संगीत विवि मे कुलपति का पदभार ग्रहण किया एक, इससे पहले शहर के आगे ग्राम केसला मोड़ पर परिवारिक सदस्यों ने गुलदस्ता भेंट कर मृणाल सिंह, यतेन्द्र जीत सिंह, शिरीष मिश्रा, शिवांश बहादुर सिंह,राजा सोलंकी ने भेंटकर काफिले के साथ खैरागढ़ लाया । वहीं संडी मे वरिष्ठ कांग्रेसी केशव सिंह, नपा अध्यक्ष मीरा चोपड़ा, गुलाब चोपड़ा, पलाश सिंह द्वारा कलश और श्रीफल भेंटकर आत्मीय स्वागत किया । शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रज्जाक खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संगीत विवि रोड पर अंबेडकर चौक मे जोरदार कुलपति का स्वागत किया गया । दोपहर बारह बजे के शुभ मुहूर्त मे कुलपति के पदभार ग्रहण के साथ ही विभिन्न विभागो के अधिष्ठाता, संकायाध्यक्ष, अधिकारी कर्मचारी संघ सहित अन्य स्टाफ से मेल मुलाकात कर जानकारी ली, पदभार ग्रहण करने के साथ ठेठ छत्तीसगढ़ी भाषा मे बात रखते हुए कुलपति मोक्षदा चंद्राकर ने राज्यपाल और राज्य शासन का आभार मानते हुए कहा कि संगीत और कला के विकास को लेकर पेंडिग वर्क को पूरा कराना उनकी प्राथमिकता होगी, वही संगीत विवि का प्रदेश के साथ साथ देश विदेश मे विस्तार और संगीत की डिग्री नही बल्कि समाज को कलाकार देने का लक्ष्य लेकर वो काम करेंगी, उनका कहना था कि सारे विभागो सहित विवि का नाम आसमान मे धु्रव तारे की तरह चमके इसके लिए वो बेहतर से बेहतर प्रयास करेंगी, विवि का माहौल काफी अलग है लेकिन क्षमता से ज्यादा बेहतर करने की ललक लेकर काम करना उद्देश्य है, कुलपति ने कहा कि अध्ययन के चलते संगीत विवि से जुड़ाव शब्दो मे व्यक्त करना संभव नही है। कमल विलास पैलेस जाकर विधायक राजा देवव्रत सिंह से मुलाकात की विधायक राजा देवव्रत सिंह ने कुलपति के पद पर नियुक्त किए जाने व पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। उसके साथ रत्नेश सिंह बघेल, कन्हैया सिंह बैस,प्रबल खत्री,कपिनाथ महोबिया,छुईखदान के जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद ताम्रकार, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष ललित महोबिया,सज्जाक खान, सुरेन्द्र जायसवाल,संजू चंदेल सहित जनपद पंचायत के सदस्यों ने भी मुलाकात कर बधाई दी। इस दौरान कुलसचिव पीएस धुव, सहायक कुलसचिव विजय सिंह, आकाशवाणी रायपुर के पूर्व उद्घोषक लाल रामकुमार सिंह,प्रेम चंद्राकर, सुपुत्री पूर्वी चंद्राकर, दामांद सिमरदीप सिंग, कांशिनाथ तिवारी, आलोक सिंह,प्रकाश गायकवाड़,शिलेंद्रजीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे । वही कुलपति के पदभार ग्रहण बाद पूर्व कुलपति प्रो डॉ मांडवी सिह ने कत्थक विभाग मे अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *