रायपुर। ब्राम्हण पारा निवासी पिनाक धर दीवान (सुपुत्र स्व.श्रीराम धर जी दीवान कुकरवाले) उम्र 60 वर्ष संक्षिप्त अस्वस्थता के बाद 5 और 6 अक्टूबर की दरमियानी रात नहीं रहे। वे पेशे से इंजीनियर थे और भिलाई इस्पात संयंत्र से हाल ही में सेवा निवृत्त हुए थे। अंतिम यात्रा ब्राह्मण पारा रायपुर के उनके निवास से 11.00 ग्यारह बजे मारवाड़ी मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।