प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

नक्सल मोर्चे पर वीरता की मिसाल, सुकमा के शहीद एएसपी आकाश राव गिरपूंजे सहित 15 जवानों को शौर्य पदक

Share this

रायपुर/सुकमा।  छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल विरोधी अभियानों में असाधारण साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देने वाले पुलिस अधिकारियों व जवानों को शौर्य पदक (Gallantry Medal) प्रदान करने की घोषणा की है।सुकमा में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपूंजे को नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान अदम्य साहस, नेतृत्व क्षमता और बलिदान के लिए मरणोपरांत शौर्य पदक से सम्मानित किया गया है।

इसके साथ ही सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के कुल 14 जवानों को भी वीरता पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। ये सभी जवान नक्सल मोर्चे पर अग्रिम पंक्ति में रहकर दुर्गम परिस्थितियों में अभियान संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी सूची में इन वीरों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी जान की परवाह किए बिना राज्य और देश की सुरक्षा के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *