जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जमीन विवाद में दो लोगों की टांगी से मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि, दो पक्षों के बीच विवाद हुआ फिर दर्जनों की संख्या में हमलावरों ने हमला किया था। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला पत्थलगांव थाने के पाकरगांव का है। धारदार हथियार से हमले में चकरो यादव और नान्ही नागवंशी की मौत हुई है। इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थित बनी हुई है। सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंची है।

