Entertainment स्पोर्ट्स वॉच

कल खेला जाएगा टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला, सुबह 9 बजे नहीं…. इस समय फेंकी जाएगी मैच की पहली गेंद

Share this

IND vs AUS T20 Series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज बुधवार से कैनबरा के मानुका ओवल मैदान पर होगा। दोनों टीमें इस सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हाल ही में वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से मात दी थी, ऐसे में सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम इस हार का बदला चुकाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

कैनबरा के मानुका ओवल मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक एक ही टी20 मुकाबला खेला गया है। यह मैच 4 दिसंबर 2020 को हुआ था, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया था। करीब पांच साल बाद दोनों टीमें एक बार फिर इसी मैदान पर आमने-सामने होंगी। भारत का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। हाल ही में टीम ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था और अब उसी फॉर्म को बरकरार रखने का लक्ष्य रखेगी।

हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। 2023 में उन्होंने 18 पारियों में 156 के स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे। 2024 में उनका स्ट्राइक रेट 151 रहा और उन्होंने 450 से थोड़ा कम रन बनाए। मगर 2025 में अब तक उनका प्रदर्शन फीका रहा है। उन्होंने 10 पारियों में सिर्फ 100 रन बनाए हैं और औसत 11 के आसपास है।

सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 29 अक्टूबर, बुधवार को खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 1:15 बजे होगा। इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। दर्शक इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा और हॉटस्टार ऐप पर देख सकेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *