रायपुर वॉच

सुरक्षाबलों को मिली सफलता, माओवादियों द्वारा प्लांट किए गए 40 किलो IED बम किया ध्वस्त

Share this

सुकमा।Sukma IED Blast:  एक ओर जहां नक्सली नक्सलवाद छोड़कर आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। तो वहीं कई ऐसे भी नक्सली है जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सुकमा के फूलबगड़ी इलाके में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम किया है। जहां सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने की नियत से माओवादियों द्वारा प्लांट किया गया लगभग 40 किलोवजनी IED बम को सुरक्षाबलों द्वारा बरामद कर सुरक्षित तरीके से डिस्पोजल किया गया।

बताया गया कि, सुकमा के फूलबगड़ी-बड़ेशेट्टी मार्ग किनारे 40 किलो वजनी आईईडी बम माओवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नीयत से प्लांट किया था।  गश्त पर निकले जिला पुलिस बल और 159वीं बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने समय रहते इस विस्फोटक का पता लगाया और बम निरोधक दस्ते की मदद से सुरक्षित तरीके से डिस्पोजल कर दिया गया। गनिमत रही की किसी प्रकार की जन एवं सम्पत्ति की क्षति नहीं हुई।

Sukma IED Blast:  वहीं घटना स्थल के आसपास सुरक्षाबलों द्वारा सघन सर्चिंग जारी है। इस दौरान  IED Bomb के रिकवरी एवं डिस्पोजल में जिला पुलिसबल एवं 159BN सीआरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अधिकारियों ने बताया है कि घटना के संबंध में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *