प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 4 दिन झमाझम बारिश के आसार, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रदेश के कई इलाकों में फिर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बढ़ गई है। अक्टूबर का अंतिम सप्ताह शुरू होने के बाद भी रात की ठंड गायब है और गर्मी से बचाव के लिए एसी का सहारा लेना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में दबाव के क्षेत्र बनने के आसार हैं, जिससे 27 अक्टूबर से बारिश की रफ्तार बढ़ सकती है। अगले 4 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

सिनोप्टिक सिस्टम

प्रदेश में मौसम विभाग ने जानकारी दी कि एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। इसके 25 तारीख तक दक्षिण-पूर्वी और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर अवदाब में बदलने और 26 तारीख तक गहरे अवदाब में और 27 तारीख की सुबह तक दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है।

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम

राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

अगले 4 दिनों तक रहेगा बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। गरज-चमक और बिजली गिरने की भी घटनाएं सामने आ सकती है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि वह खेतों में खड़ी फसलों की सुरक्षा के लिए पानी की निकासी की व्यवस्था करें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *