देश दुनिया वॉच

प्रेस वर्ता राजयोग भवन में 25 को शाम 4 बजे

Share this

प्रेस वर्ता राजयोग भवन में 25 को
शाम 4 बजे

 

बिलासपुर

 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर रघु विहार के सौजन्य से एक विशेष कार्यकम पराक्रम : एक विजय गाथा का आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन का मुख्य आकर्षण है परमवीर चक्र से सम्मानित सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव जी का बिलासपुर आगमन है। जिनकी वीरता और देशभक्ति प्रत्येक भारतीय के हृदय में एक अमिट स्थान रखता है, इस अवसर पर योगेंद्र जी अपने प्रेरणादाई विचारों से देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता एवं नैतिक मूल्यों के संदेश के साथ-साथ अपने अनुभव भी साझा करेंगे आयोजन का मुख्य उद्देश्य निःस्वार्थ सेवा भाव, राष्ट्र प्रेम और आध्यात्मिकता की भावना को जागृत करना है,

बीके सन्तोषी दीदी ने मीडिया संस्थान से निवेदन किया है कि ,कृपया इस पावन अवसर पर अपनी टीम के रिपोर्टर, फोटो वीडियो जर्नलिस्ट की उपस्थिति दर्ज करा कर राष्ट्रीय हित के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें, संवेदनशील मीडिया कवरेज से यह आयोजन और भी प्रभावशाली होगा, ऐसे आयोजन को बढ़ावा देने में आपकी, एवं आपके मीडिया संस्थान की सदा ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है।आइए हम सब मिलकर उन वीर सपूतों को नमन करें जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व समर्पण करते हुए देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है। उनसे हम भी कुछ प्रेरणा ले। इस शुभ अवसर पर शहीद परिवारों का सम्मान किया जायेगा ।
मुख्य कार्यक्रम का नाम पराक्रम एक विजय गाथा दिनांक: 26.10.2025,स्थान :- मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर रघुविहार, सरकंडा बिलासपुर, समय :- शाम 4:00 बजे से 9:00 बजे तक,, प्रेसवार्ता,दिनोंक 25.10.2025, *राजयोग भवन टेलीफोन एक्सचेंज रोड पुराना बस स्टैंड*, बिलासपुर स्थान समय शाम 4:00 बजे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *