देश दुनिया वॉच

CGWATCH उन्मुखीकरण कार्यशाला का सेजेस महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय में शुभारंभ

Share this

CGWATCH उन्मुखीकरण कार्यशाला का सेजेस महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय में शुभारंभ

. बिलासपुर

मिशन 90 प्लस योजना के तहत उन्मुखीकरण कार्यशाला का सेजेस महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में शुभारंभ हुआ। अंग्रेजी विषय के व्याख्याताओ को बेहतर रिजल्ट लाने के लिए टिप्स दिए गए।
इस अवसर पर सहायक संचालक पी. दासरथी सर उपस्थित थे उन्होंने वर्ष 2025 के रिजल्ट के लिए सभी को बधाई दी।और इस वर्ष और बेहतर रिजल्ट के लिए अपने अनुभव के आधार पर प्रेरित किया। कार्यशाला के नोडल जितेन्द्र कुमार खोबरागड़े ने कहा कि आपके विगत वर्ष के परीक्षा परिणाम और आपकी मेहनत से शिक्षा विभाग को हमसे अपेक्षाएं और आघिक हो गई है।अब हमें 100 प्रतिशत से अधिक देना होगा, तभी हम राज्य में प्रथम तीन स्थान में आ सकेंगे।
मनोज सनाढ्य, तारकनाथ बंका तोषण गुप्ता विषय विशेषज्ञों द्वारा ब्लूप्रिंट, प्रश्न पत्र पैटर्न एवं परिणाम आघारीत अध्यापन पर विस्तार से चर्चा की, रोचक विषय आधारित गतिविधियों करवाई एवं अधिकतम परीणाम न्यूनतम साघन में कैसे लाया जा सकता है उसके तरीके बताए।
विद्यालय के प्राचार्य श्री अरविंद कौशिक ने बैठक,पानी, साउंड सिस्टम की अच्छी व्यवस्था करवाई ।
जिले के समस्त विधालय से 203 व्याख्याता उपस्थित थे। सभी ने कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी निभाई।कल 10 अक्टूबर को हिंदी और संस्कृत विषय की कार्यशाला है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *