बिलासपुर वॉच

सुनवाई न होने पर, सहमे ग्रामीण महिलाए बच्चों सहित पहुँचे एसपी दफ्तर…कहां गोली मारने दे रहे धमकी

Share this

सुनवाई न होने पर, सहमे ग्रामीण महिलाए बच्चों सहित पहुँचे एसपी दफ्तर…कहां गोली मारने दे रहे धमकी

बिलासपुर।कोनी क्षेत्र के ग्राम पौसरा के ग्रामीण कोनी पुलिस के रवैये की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुँचे।एडिशनल एसपी को लिखित शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है। दरअसल पौसरा के पीड़ित गौतम सिंह ने बताया कि उनका लड़का धर्मेंद्र कुछ लोगो के साथ था,औऱ किसी से उनका झगड़ा हुआ जिसकी जानकारी उन्हें नही है। पिछले 5 दिन से फोनु सिंह, बोथु सिंह और दो नक़ाबपोश के साथ उनके घर मे घुसकर मारपीट गाली गलौच कर रहे है। इतना ही नही गोली मारने की धमकी भी दे रहे है।वे लोग उसके नाबालिग बेटे धर्मेंद को घर से खींच कर मारते घसीटते अपने घर ले गए, औऱ वहाँ खम्भे से बांधकर उससे साथ मारपीट की ।सूत्रों के मुताबिक इसकी शिकायत लेकर जब वे लोग कोनी पहुचे तो उल्टा उन्हें तुम्हारे बेटे के खिलाफ अपराध दर्ज है,कहकर वापस भेज दिया। पीड़ितों ने बताया कि इसके बाद फोनु सिंह, घोटू सिंह 4 पुलिस वालो को लेकर आये थे, उल्टे इनके परिवार के सदस्यों को भी थाने में बिठा दिया गया। जानमाल के डर से वे लोग कोनी थाने में सुनवाई न होने पर एसपी के पास आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और प्राण रक्षा के लिए पौसरा से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे है।एसपी दफ्तर पहुंचे महिलाएं और ग्रामीणों ने कहा है कि सुनवाई नहीं हो रही है।जबकि गांव में नकाबपोश युवक गुंडागर्दी करके धमकी दे रहे है और बेवजह घर घुसकर मारपीट कर रहे है।जिसके कारण पूरे गांव में दहशत माहौल है।

नाराज ग्रामीणों ने कहा कि अगर दोषियों पर कार्यवाई नही होगी तो हम सब ग्रामवासी चक्काजाम करेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *