रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टीटयूट में ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का रंगारंग समापन एवं फुटबाल स्मारक का अनावरण मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल ने किया
बिलासपुर|रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट बिलासपुर के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान बच्चों के सर्वांगींण विकास हेतु शैक्षणिक, सांस्कृतिक, मानसिक एवं खेलों के क्षेत्र में प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कुल 16 विधाओं हेतु आयोजित प्रशिक्षण शिविर में 550 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया जिसमें स्पोकन इंग्लिश, अबाक्स, ड्राइंग एवं पेंटिंग, गिटार, केसियो सिंगिंग, करोके सिंगिंग, क्लासिकल नृत्य, वेस्र्टन डांस, टेबल टेनिस, बास्केटबाल, व्हालीबाल, फुटबाल, शतरंज एवं मार्शल आर्टस , एडवांस योगा, ड्रामा वर्कशाप की विधाओं से प्रशिक्षणार्थियों को बेहतरीन प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम समापन समारोह के पूर्व नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट की पहचान फुटबाल खेल के स्मारक के रूप में स्थापित प्रतिमा का मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल के द्वारा अनावरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में फुटबाल प्रेमी इंस्टीट्यूट परिसर पर उपस्थित थे। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण समापन समारोह नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट आॅडिटोरियम में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें कुमारी एम. अवंतिका राव के द्वारा सेक्सो वादन का प्रस्तुतीकरण, सतीश कुमार धीमर का सुमधुर बासुरीवादन, नवीन बोहरा एवं टीम के द्वारा करोके सांग में भक्तिगीत गायन प्रस्तुत किया और आॅडिटोरियम में उपस्थित श्रोताओं को अपने प्रस्तुति से समा बांधे रखा। कु. अर्पिता दत्ता के द्वारा शिदिमिक योगा की आकर्षक प्रस्तुति कर सभी की भरपूर वाहवाही लूटी। इसके उपरांत सेमीं क्लासिकल नृत्य श्रीमति जया मानिकपुरी के देखरेख में बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुति दी अंत में वेस्टर्न डांस के प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा डांस मास्टर रूपेश के निेर्देशन से कृष्णा एवं आशीष के ग्रुप द्वारा अपने प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा सभी को अपने स्थान पर थिरकने को मजबूर कर दिया।
मुख्य अतिथि श्री राजमल खोईवाल के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनायें प्रदान करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को सफल बनाने के लिये स्पोकल इंग्लिश की श्रीमति अर्पिता सरकार, अबाक्स श्रीमति रेणुका बघेल, ड्राइंग एवं पेटिंग कुमारी प्रिया धीमर, मार्शल आर्ट श्री घनश्याम, शतरंज श्री सुधीर फ्रंसीस एवं अभिषेक हलदर, टेबल टेनिस श्री लोकेश सोनकर, व्हालीबाल आनंद कुमार एवं विकास यादव, बास्केटबाल कुमारी प्रिया शर्मा, शांति खाखा, विद्या वेनिला, सोनू यादव, फुटबाल में एण्डमंड सतूर, पार्था डे, संतोष कुमार, सांनद वस्त्रकार, मुकेश कुमार, रंजन सिंघा, ई. कोंडल राव एवं संदीप कुमार के साथ ही क्लासिकल नृत्य के लिये श्रीमति जया मानिकपुरी, वेस्टर्न डांस हेतु रूपेश समुद्रे, गिटार वादन हेतु सेवक सिंह परमार, केसियों वादन हेतु कुमारी एम. अवंतिका राव, कारोके सिंगिंग नवीन बोदरा एवं एडवंास योगा हेतु कुमारी अर्पिता दत्ता को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि खोईवाल जी द्वारा बच्चों के प्रोत्साहन के लिए 25000/- की पुरस्कार राशि एवं विशिष्ट अतिथि सेक्रो अध्यक्षा बिलासपुर मंडल के द्वारा भी सभी बच्चों को उपहार स्वरूप 25000/- पुरस्कार राशि की घोषणा की और नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट के सभी कार्यकारिणी सदस्यों को ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट कार्यकारिणी के कार्यकारी अध्यक्ष रंजन कुमार रूखियार के मार्गदर्शन में सी. नवीन कुमार, सचिव के कुशल नेतृत्व में, संजय कुमार तिवारी, हेमंत सिंह परिहार, बी. अनिल कुमार, दीपक सुब्बा, अमरनाथ सिंह, डी. मुरलीधर, दीपक राजा गुरूंग, श्रीकांत पाढ़ी, सम्मुख राव एवं श्रीराम यादव की भूमिका उल्लेखनीय रही। अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सचिव के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन समारोह संपन्न हुआ।