कोंडागांव : कोंडागांव में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने प्रभारी तहसीलदार दिनेश सिंह ठाकुर को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। एसीबी की टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तकत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
घूस की रकम भी बरामद
दरअसल, पीड़ित ने रिश्वखोरी की शिकायत की थी। जांच में शिकायत सहीं पाये जाने पर आज ट्रैप आयोजित कर प्रभारी तहसीलदार को रंगे हाथ 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया। एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी तहसीलदार के पास से घूस की रकम भी बरामद कर ली है। आरोपी को गिरफ्तार कर इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।