कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में लोहारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि लोहारा थाना के नवापारा में एक विधवा महिला के साथ आपत्तिजनक हालात में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामचरण पटेल को पकड़ लिया है। इसके बाद महिला के परिजनों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दिया है।वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि महिला के परिजनों ने युवक को थाने लेकर पहुंचे। वहीं दोनों पक्ष के सहमति के बाद छोड़ दिया गया, इसलिए कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद ब्लॉक अध्यक्ष की जमकर किरकिरी हो रही है।
महिला के साथ आपत्तिजनक हालात में पकड़े गए थे। इसके बाद लोहारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामचरण पटेल पार्टी से निष्कासित कर दिए गए हैं। प्रदेश महामंत्री मलकित सिंह ने आदेश जारी किया है। उन्हे 6 साल के लिए पार्टी से बाहर किया गया है।