रायपुर : छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का बड़ा आदेश. निकाह पढ़ाने के लिए मौलवी, हाफिज और ईमाम अब 1100 रुपए से ज्यादा नहीं ले सकेंगे.अब ईमामों और मौलवियों को निकाह पढ़ाने 11 रुपए से 1100 रुपए ही लेना होगा. वक्फ बोर्ड ने इस संबंध में प्रदेश के सभी मूतवलियों को आदेश जारी किया.
रायपुर ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का बड़ा आदेश : निकाह पढ़ाने के लिए मौलवी, हाफिज और ईमाम अब 1100 रुपए से ज्यादा नहीं ले सकेंगे.
