प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

ब्रेकिंग : कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज, इस वजह से हुई कार्रवाई, जाने पूरा मामला..!!

Share this

बिलासपुर।कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुण तिवारी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। मामला पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिन्दूर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी पूर्व विधायक ने ऑपरेशन सिन्दूर और पीएम पर आपत्तिजनकर पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर कंटेंट पोस्ट किये थे। इस पोस्ट से आहत पन्ना नगर के रहने वाले रंजीत यादव ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। सम्भावना जताई जा रही है कि पुलिस इस मामले में पूर्व विधायक से पूछ्ताछ कर सकती है।

गौरतलब है कि अरुण तिवारी का विवादों से पुराना नाता रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अरुण तिवारी ने पार्टी में टिकट के बदले पैसे लिए जाने का आरोप लगाकर पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थी। अरुण तिवारी ने बाकायदा इससे जुड़ा ऑडियो भी मीडिया में जारी किया था। बहरहाल इस नए मामले ने उन्हें फिर एक बार सुर्खियों में ला दिया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *