सुकमा। छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति के तहत सुकमा जिले में एक बड़ी सफलता मिली है। आज पीएलजीए बटालियन के 2 हार्डकोर नक्सली समेत 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिसमें एक महिला और एक पुरुष पर 8 -8 लाख का इनाम घोषित है। वही 6 नक्सलियों पर कुल 25 लाख का इनाम घोषित है।
बताया जा रहा है कि आत्मसमर्पित सभी नक्सली जिले की कई घटनाओं में शामिल थे। माओवादियों ने एसपी किरण चव्हाण, एएसपी उमेश गुप्ता और सीआरपीएफ व पुलिस अधिकारियों के समक्ष सरेंडर किया है। सभी को 50-50 हज़ार की प्रोत्साहन राशि प्रदाय की गई।
आत्मसमर्पण करने वालों में:
• 1 महिला नक्सली, उम्र 22 साल, संगठन में 5 साल से सक्रिय
• 15 पुरुष नक्सली, उम्र 20-30 साल के बीच, संगठन में 3-10 साल से सक्रिय
CG BREAKING : वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार:
• यह आत्मसमर्पण छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति के तहत हुआ है।
• आत्मसमर्पण करने वालों को पुनर्वास योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
• इस आत्मसमर्पण से नक्सली गतिविधियों में कमी आएगी और क्षेत्र में शांति स्थापित होगी।
छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति:
• आत्मसमर्पण करने वालों को 10 लाख रुपये का अनुदान दिया जाता है।
• पुनर्वास योजना के तहत उन्हें रोजगार और शिक्षा के अवसर प्रदान किए जाते हैं।
• आत्मसमर्पण करने वालों को सुरक्षा और सम्मान दिया जाता है।