देश दुनिया वॉच

Google Pay में AutoPay कैसे करें कैंसिल? जानें आसान स्टेप बाय स्टेप तरीका

Share this

Google Pay : (GPay) में ऑटो पे फीचर यूजर्स के लिए कई तरह की पेमेंट्स को आसान बनाता है, जैसे कि सब्सक्रिप्शन और बिलों का समय पर भुगतान। लेकिन कई बार जरूरी होता है कि हम इस ऑटो पेमेंट को बंद करें। अगर आप भी Google Pay पर सेट किए गए ऑटो पे को कैंसिल करना चहते हैं, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस प्रक्रिया को करना बहुत आसान है।

Google Pay में ऑटोपे कैंसिल करने के लिए सबसे पहले ऐप खोलें और ‘Payments’ सेक्शन में जाएं। यहां ‘Recurring payments’ या ‘Subscriptions’ का विकल्प मिलेगा। इस सेक्शन में आप सभी ऑटोमैटिक पेमेंट्स की लिस्ट देख सकते हैं। जिस पेमेंट को बंद करना हो, उसे चुनें और ‘Cancel subscription’ या ‘Stop auto payment’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपको पुष्टि के लिए एक पॉप-अप दिखाई देगा, जिसे स्वीकार करने के बाद आपकी ऑटो पेमेंट कैंसिल हो जाएगी।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *