आशुतोष गुप्ता बने गुप्ता समाज के सहसचिव
सीपत (सतीश यादव) :— श्री चंद्रपुरिहा कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज सीपत बैठक मंगलवार को शिवदयाल सभाभवन में सम्पन्न हुई। जिसमें गुप्ता समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। समाज के लोगों के सर्वसम्मति से हरीशचंद्र गुप्ता को अध्यक्ष पद के लिए चुना। वही हिमांशु गुप्ता की सक्रियता को देखते हुए समाज ने पुनः विश्वास जताते हुए दूसरी बार इन्हें सचिव पद के लिए मनोनीत किया। इसके अलावा उपाध्यक्ष गिरिराज गुप्ता , कोषाध्यक्ष रामगोपाल गुप्ता , सहसचिव आशुतोष गुप्ता , कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र गुप्ता , दीपक गुप्ता व संरक्षक गोपीचंद गुप्ता , बांके बिहारी गुप्ता को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष हरीशचंद्र गुप्ता ने सभी का आशीर्वाद लेकर आभार जताते हुए कहा कि समाज ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है उन्हें वो जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करेंगे। मैं समाज को संगठित करते हुए एकजुटता के साथ समाज का विकास करूंगा। वही दूसरी बार सचिव बने हिमांशु गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि युवावों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर समाज को सशक्त बनाने में महती भूमिका निभाउंगा। समाज से ही उनकी पहचान है। निश्चित रूप से समाज की अपेक्षाओं के अनुरूप खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि समाज को सही दिशा प्रदान करने आप सभी का निरंतर सहयोग व मार्गदर्शन चाहिए। सामाजिक एकजुटता को बरकरार रखते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाना हम सबका कर्तव्य है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने दायित्वों को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की बात कही। इसके अलावा समाजिक बैठक में आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। सप्तगढ़ से आए हुए पत्रों पर विचार विमर्श व आने वाले दिनों में युवा संगठन की टीम बनाने पर सहमति बनी। बैठक में सप्तगढ़ मनोनीत मंत्री कमल गुप्ता , नरेश गुप्ता , प्रीतम गुप्ता व युवा वर्ग सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। सभी गुप्ता समाज के लोगों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ समाज के लिए कार्य करने की बात कही।