रायपुर वॉच

शंकराचार्य के करकमलों , राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में विप्र पब्लिक स्कूल भवन का लोकार्पण समारोह ,कल

Share this

रायपुर :.छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र महाविद्यालय के 30 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कल 23 मई सायं 5.30 बज्व आयोजित विप्र पब्लिक स्कूल भवन लोकार्पण समारोह अनंतश्री विभूषित पश्चिमाम्नाय द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीश्री सदानन्द सरस्वती जी महाराज के करकमलों द्वारा संपन्न होगा। समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम रमेन डेका मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बृजमोहन अग्रवाल (सांसद एवं पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ),रविंद्र चौबे (पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन), राजेश मूणत (विधायक एवं पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ),मीनल चौबे (महापौर, नगर पालिक निगम रायपुर), पुरंदर मिश्रा (विधायक, रायपुर उत्तर ),अनुज शर्मा (विधायक ,धरसीवा ),कल्पना योगेश तिवारी (अध्यक्ष, जिला पंचायत बेमेतरा) ,सुशांत शुक्ला (विधायक बेलतरा), शशांक शर्मा (अध्यक्ष, साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़), नीलू शर्मा( अध्यक्ष, पर्यटन मंडल छत्तीसगढ़) उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए विप्र शिक्षण समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि विप्र महाविद्यालय द्वारा 30 वर्षों से न्यूनतम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त करते हुए 2017 में विप्र पब्लिक स्कूल प्रारंभ किया गया था। विप्र महाविद्यालय के 30 वें स्थापना दिवस पर लगभग 7 करोड़ रु.की लागत से 70000 वर्गफीट में 70 कमरों से युक्त विप्र पब्लिक स्कूल के नवीन भवन का लोकार्पण रायपुर शहर के बच्चों के लिए निश्चित ही नए अवसर का द्वार खोलेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *