भाटापारा: रेलवे लाइन पर गर्डर रखने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, बड़ी दुर्घटना होने से टली
तुलसी जायसवाल
भाटापारा (ग्रामीण): होलिका दहन की रात शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पर लोहे का गर्डर रखकर बड़ा हादसा करवाने की कोशिश करने वाले 8 आरोपियों को भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के कारण भाटापारा-अंबुजा रेलवे मार्ग पर आ रही मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन ड्राइवर की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।
ऐसे हुई घटना
14 मार्च 2025 की रात करीब 1:40 बजे सूचना मिली कि ग्राम अर्जुनी रेलवे फाटक के पास कुछ अज्ञात लोगों ने रेलवे लाइन पर लोहे के गर्डर डाल दिए हैं। ये गर्डर 5 मीटर और 3 मीटर लंबे थे, जिससे मालगाड़ी संख्या बीपीएल एमपी टकरा गई। टक्कर से इंजन के कैटल गार्ड को नुकसान हुआ।
सूचना मिलते ही भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने मामले में धारा 126(2), 324(4) बीएनएस, 150 रेलवे एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
8 आरोपी गिरफ्तार, 5 अपचारी बालक शामिल
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच कर 5 अपचारी बालकों सहित कुल 8 आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
1. ईश्वर चक्रधारी (21 वर्ष) – निवासी ग्राम अर्जुनी
2. लालू यादव (19 वर्ष) – निवासी अर्जुनी
3. सुरेंद्र यादव (18 वर्ष) – निवासी अर्जुनी
4. 5 अपचारी बालक – नाम गोपनीय
बड़ा हादसा होने से बचा
अगर ट्रेन के ड्राइवर ने समय पर सतर्कता न दिखाई होती, तो यह घटना एक बड़ी रेल दुर्घटना में बदल सकती थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस की अपील
भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो।