BREAKING Entertainment देश दुनिया वॉच

Raj kummar Rao: फिल्म ‘मालिक’ की रिलीज डेट पक्की, मेकर्स ने रिलीज किया पोस्टर

Share this

फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के बाद राज कुमार राव Raj kummar Rao एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं, आमतौर पर देखा जाता है कि राजकुमार राव Raj kummar Rao ज्यादातर रोमांस या हॉरर कॉमेडी फिल्मों में नजर आते हैं, लेकिन इस बार वह एक एक्शन फिल्म के साथ सिनेमाघरों में दहाड़ने के लिए तैयार हैं। फिल्म मलिक Malik के पोस्टर रिलीज होने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।कुछ दिनों पहले ही एक्टर राजकुमार राव Raj kummar Rao की अपकमिंग फिल्म मलिक Malik की रिलीज की खबर आई थी, तब से लोग उनकी फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे। आपको बता दें कि पिछले साल राजकुमार राव की फिल्म की घोषणा की गई थी और अब फिल्म की रिलीज डेट कन्फर्म हो गई है। शनिवार को मेकर्स ने राजकुमार राव Raj kummar Rao की अपकमिंग फिल्म मलिक Malik का पोस्टर रिलीज कर सिनेमाघरों में इसकी रिलीज डेट तय कर दी है। हाथ में बंदूक और एक पैर कार के बोनट पर रखे राजकुमार राव Raj kummar Rao का पोस्टर रिलीज करते हुए मेकर्स ने कैप्शन लिखा है, ”पूरे देश-विदेश पर राज करने आ रहे हैं मलिकMalik .” अब मुख्य मुद्दे पर आते हैं कि फिल्म सिनेमाघरों में कब आएगी, तो आपको बता दें कि यह फिल्म इसी साल 20 जून को रिलीज होगी|

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *