CG LEGENDS 90 LEAGUE : नवा रायपुर में आज से लीजेंड्स-90 लीग का आगाज, रैना-धवन के बीच होगा ब्लॉकबस्टर मुकाबला
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार से लीजेंड्स-90 लीग का भव्य आगाज होगा। पहले ही दिन रोमांचक भिड़ंत में छत्तीसगढ़ वारियर्स और दिल्ली रॉयल्स आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ वारियर्स की कप्तानी पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, जबकि दिल्ली रॉयल्स की कमान स्टार बल्लेबाज शिखर धवन संभालेंगे।
लीग की ओपनिंग सेरेमनी शाम चार बजे से होगी, जिसमें बॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिलेगा। इसमें आयुष्मान खुराना, तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैशी, सोनू निगम, विशाल मिश्रा और हार्डी संधु अपनी शानदार परफॉर्मेंस देंगे।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक टूर्नामेंट –
इस टूर्नामेंट में देश-विदेश के कई दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। सुरेश रैना और शिखर धवन के अलावा ड्वेन ब्रावो, यूसुफ पठान, कोरी एंडरसन, हरभजन सिंह, शाकिब अल हसन जैसे लीजेंड्स भी इस लीग का हिस्सा होंगे। लीग के सभी मुकाबले रायपुर में ही खेले जाएंगे और 18 फरवरी को ग्रैंड फिनाले होगा।
मैच का फॉर्मेट – 15 ओवर का रोमांच –
लीग के सभी मुकाबले 15 ओवर के होंगे, जिससे खेल ज्यादा रोमांचक और तेज गति का रहेगा। डबल-हेडर मुकाबले में पहला मैच शाम 4 बजे से 7 बजे तक और दूसरा मैच रात 7 बजे से 10 बजे तक खेला जाएगा।
लीग में सात टीमें लेंगी हिस्सा –
इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ वारियर्स, दिल्ली रॉयल्स, हरियाणा ग्लेडिएटर्स, गुजरात सैंप आर्मी, बिग बायज, राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स कुल सात टीमें भाग लेंगी। सभी टीमें छह-छह मैच खेलेंगी और 17 फरवरी को क्वालिफायर मुकाबले होंगे।
टिकट बुकिंग और स्टेडियम में सुविधाएं –
क्रिकेट प्रेमी इस रोमांचक टूर्नामेंट के टिकट बुक माय शो पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। टिकट की शुरुआती कीमत 100 रुपये, जबकि प्लेटिनम सीट की कीमत 1,250 रुपये रखी गई है। स्टेडियम में दर्शकों के लिए नए कुर्सियां, रंग-रोगन और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहे इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा। क्या रैना की टीम अपने घरेलू मैदान का फायदा उठा पाएगी, या धवन की ब्रिगेड पलटवार करेगी? इसका जवाब मिलेगा आज शाम 7 बजे!