सीपत

सीपत में क्रिकेट महाकुंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ,कड़ी मेहनत और खेल भावना जीत का मार्ग,,, मेला राम साहू

Share this
सीपत में क्रिकेट महाकुंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ,कड़ी मेहनत और खेल भावना जीत का मार्ग,,, मेला राम साहू

सीपत (सतीश यादव):- सीपत के महाविद्यालय मैदान में एससीसी के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया l जिसमें 32 से भी ज्यादा टीमों ने भाग लिया है l उद्घाटन मैच धनिया और कौड़िया के बीच खेला गया,जिसमें कौडिया ने विजय हासिल की l मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मेला राम साहू विशिष्ठ अतिथि एनटीपीसी सीपत इटंक यूनियन अध्यक्ष सलीम विरानी सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी एनपीटीसी इंटक यूनियन कार्यकारी अध्यक्ष ललित पगारे, सीपत प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय कांग्रेसी नेता मनोज खरे संदीप कौशिक सहित जनप्रतिनिधि शामिल रहे l मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश व्यापारी संघ अध्यक्ष के मेला राम साहू ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में कड़ी मेहनत और खेल भावना ही जीत का मार्ग प्रशस्त करता है, हार से खिलाड़ियों को अनुभव मिलती है और सकारात्मक सोच के साथ खेल को खेले ,मैदान पर खिलाड़ी भावना दिखाएं l प्रथम पुरस्कार 30हजार और ट्राफी मेला राम साहू द्वारा द्वितीय पुरस्कार 16हजार व ट्राफी राजेंद्र धीवर सीपत सरपंच द्वारा तृतीय पुरस्कार 8हजार व ट्राफी मनोज खरे द्वारा चतुर्थ पुरस्कार 51सौ व ट्राफी स्वर्गीय उषा देवी कौशिक के स्मृति में संदीप कौशिक द्वारा मैन आफ द सीरीज 3100 सलीम विरानी द्वारा इसके अलावा हैट्रिक छक्का चौका विकेट पर भी नगद इनामो की बौछार रखी गई है l मैच के दौरान काफी संख्या में सीपत क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमी दर्शकों की भीड़ लगी रहती हैं l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *