पॉलिटिकल वॉच

MAYOUR ELECTION CAMPAIGN:पूजा विधानी ने आज कर्मचारियों से मिलकर की चुनाव प्रचार की शुरुआत

Share this

MAYOUR ELECTION CAMPAIGN:पूजा विधानी ने आज कर्मचारियों से मिलकर की चुनाव प्रचार की शुरुआत

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद की प्रत्याशी पूजा विधानी ने आज से वार्डो में सघन दौरा प्रारंभ कर दिया है। जनसंपर्क के दौरान आज उन्होंने अपने समर्थकों के साथ कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न कार्यालयों में नयी कम्पोजिट भवन, पुराने कम्पोजिट भवन, कलेक्टोरेट, जिला पंचायत कार्यालय एवं जिला न्यायालय सहित इन भवनों में स्थित सभी कार्यालयों में पहुॅचकर सभी कर्मचारी साथियों से भेंट मुलाकात कर भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने जनसम्पर्क के दौरान महापौर पद के लिए उन्हें भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी बनाये जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं आपके आशाओं आकांक्षाओं में खरा उतरूंगी और सदैव जनता जनार्दन की सेवा में तत्पर रहूगी। मैं अपने वरिश्ठ नेताओं के सहयोग व मार्गदर्शन से सभी समस्याओें का उचित समाधान करने का प्रयास करूंगी।
इस दौरान उनके साथ भारी संख्य में उनके समर्थक उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से पवन कश्यप, रेखा ओमप्रकाश पाण्डेय, जय वाधवानी, विनोद बरगाह, दिनेश सिंह, दुर्गेश यादव, लखन वाधवानी, ओमप्रकाश खेरवार, कैलाश वाधवानी, इंद्रजीत पासवान, शशिकांत गजभिये, रामावतार गुप्ता, अजय अवस्थी, विजय मनूजा, दिलीप माधवानी, विजय भदराजा, राजू साहू, दिलीप श्रीवास्तव, गोपी ठारवानी, सन्नी वाधवानी, रमेश मौर्य, सूरज विधानी, विन्नी वाधवानी, रमेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *