FIITJEE कोचिंग सेंटर बंद होने का मामला, संस्थान के मालिक समेत12 पर मुकदमा दर्ज
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान ‘फिटजी’ (FIITJEE) के सेंटर बंद होने के मामले में नोएडा पुलिस ने उसके मालिक सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा-दो के निवासी मनोज कुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में भी इसी तरह के आरोप लगाए गए हैं.फीस लेने के बाद कोर्स पूरा कराए बिना कोचिंग सेंटर बंद करने के मामले में फिटजी के एमडी समेत नौ लोगों के खिलाफ सेक्टर-58 थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही। एक अभिभावक की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है।पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अभिभावकों की शिकायत पर नोएडा के सेक्टर-58 और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं जिसमें ‘फिटजी’ के मालिक डीके गोयल, मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) राजीव बब्बर, मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) मनीष आनंद, ग्रेटर नोएडा शाखा के प्रमुख रमेश बटलेश समेत 12 लोगों को नामजद किया गया।