SAIF ALI KHAN CASE:सैफ केस में छत्तीसगढ़ से भी एक संदिग्ध से गिरफ्तार
सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में एक और संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार किया गया है. दुर्ग RPF पोस्ट ने सैफ के हमलावर को गिरफ्तार किया है.आरपीएफ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने आरपीएफ पुलिस को एक तस्वीर भेजी थी, जिसके आधार पर आरपीएफ पुलिस ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से एक युवक को हिरासत में लिया गया है. संदिग्ध युवक मुंबई से बिलासपुर जा रहा था और जरनल बोगी में यात्रा कर रहा था. रात 8 बजे मुंबई पुलिस के दुर्ग पहुंचने के बाद ही हिरासत में लिए गए युवक को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की जाएगी।