BREAKING

BEAR ATTACK:जंगल में भालू का कहर, बाप-बेटे की मौत, डिप्टी रेंजर समेत दो गंभीर घायल

Share this

BEAR ATTACK:जंगल में भालू का कहर, बाप-बेटे की मौत, डिप्टी रेंजर समेत दो गंभीर घायल

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के डोंगरकट्टा गांव में भालू ने हमला कर दो लोगों की जान ले ली और दो अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जंगल में लकड़ी बीनने गए शंकर लाल दर्रो और उनके पुत्र सुकलाल दर्रो पर भालू ने जानलेवा हमला किया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

गांव लौटकर घायल ने दी जानकारी

हमले के दौरान वहां मौजूद एक अन्य ग्रामीण अज्जू कुमार कोरेटी किसी तरह बचकर गांव पहुंचा और घटना की सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने शवों को निकालने की कोशिश की, लेकिन भालू के गुस्से के चलते यह संभव नहीं हो सका।

डिप्टी रेंजर पर भी हमला

शव बरामद करने जंगल पहुंचे वन विभाग के डिप्टी रेंजर नारायण यादव पर भी भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरा वनकर्मी विकास कुमार किसी तरह बच निकला। घायल डिप्टी रेंजर और ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग अलर्ट

भालू के आक्रमक व्यवहार के कारण शव अभी भी जंगल में पड़े हैं। वन विभाग की टीम ग्रामीणों को जंगल में जाने से रोक रही है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

वन विभाग का अलर्ट जारी

वन विभाग के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल में न जाने की सलाह दी है। साथ ही भालू को काबू में करने के लिए योजना तैयार की जा रही है।

इस दुखद घटना ने क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष की गंभीरता को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *