CGPSC SCAM:, परीक्षण नियंत्रक के घर से लीक हुए थे पर्चे….
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 के परिचय परीक्षा नियंत्रित के घर से लिए हुए थे। पर्चे लीक करवाने वाले सीजीपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सोनवानी थे। पूरे षडयंत्र में परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक और अप परीक्षा नियंत्रक ललित गनवीर की अहम भूमिका थी। दरअसल सीबीआई ने जांच में खुलासा किया है कि सोनवानी ने अपने भतीजे नितेश और साहिल को पर्चे दिए थे, ज्ञात हो कि इसके बाद ही एक डिप्टी कलेक्टर और दूसरा डीएसपी बना था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने खुलासा करते हुए बताया कि सुनवानी के कहने पर ही प्रशन पत्र बजरंग इस्पात के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल को पहुंचाया गया था। इसके बाद ही गोयल के बेटा शशांक और बहू भूमिका कटियार डिप्टी कलेक्टर बने। दोनों कौन प्रश्नों की जानकारी थी जो सीजीपीएससी 2021 की मुख्य परीक्षा में पूछे जाने थे। फिलहाल केंद्रीय जांच एजेंसी आगे चलकर इस चर्चित घोटाले में शामिल कई लोगों को लेकर परते दर परते खुलासा करेगी…..