RAILWAYS

RAILWAY:स्पेशल टीम के साथ ही सभी टिकट चेकिंग स्टाफ को दी जाएगी बॉडी वार्न कैमरे एवं वॉकी-टॉकी

Share this

RAILWAY:स्पेशल टीम के साथ ही सभी टिकट चेकिंग स्टाफ को दी जाएगी बॉडी वार्न कैमरे एवं वॉकी-टॉकी 

बिलासपुर – 16 जनवरी 2025|यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बिलासपुर मंडल ने एक नई पहल शुरू की है। इस पहल के अंतर्गत, स्पेशल टीम के साथ-साथ सभी टिकट चेकिंग स्टाफ को बॉडी वार्न कैमरे और वॉकी-टॉकी प्रदान किए जाएंगे। इस कदम का उद्देश्य सुरक्षा और निगरानी को सुदृढ़ करना है, जिससे यात्रा के दौरान सुरक्षा के मानकों को और बेहतर किया जा सके।

इस पहल के प्रथम चरण के तहत बिलासपुर स्टेशन में तैनात वाणिज्य विभाग के स्पेशल टीम के सभी सदस्यों को बॉडी वार्न कैमरे और वॉकी-टॉकी दिए गए हैं। यह कैमरे न केवल कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की निगरानी करेंगे, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता देंगे। साथ ही, वॉकी-टॉकी के माध्यम से टीम के सदस्य आपस में तुरंत संवाद कर सकेंगे, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी।
वर्तमान में बिलासपुर स्टेशन को 392 करोड़ रुपए की लागत से एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जा रहा है | निर्माणाधीन कार्यों के दौरान यात्रियों के बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात स्पेशल टीम के जवानों को बॉडी वार्न कैमरे व वॉकी-टॉकी से लैस कर दिया गया है | जिससे यात्री समुचित तथा बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था से लाभान्वित होंगे |
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह ने बताया, कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। रेलवे प्रशासन इस दिशा में निरंतर कार्यरत है और इसी के अनुरूप उन्नत तकनीकों का उपयोग कर रहा है | इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुरक्षा और सुविधाएं प्रदान करना है। साथ ही, यह कदम रेलवे स्टाफ के कार्य की पारदर्शिता को भी बढ़ाएगा । इस पहल के दूसरे चरण में यात्रियों की बेहतर सहायता, आपसी समन्वय और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने हेतु सभी टिकट चेकिंग स्टाफ को भी अतिशीघ्र बॉडी वार्न कैमरे और वॉकी-टॉकी उपलब्ध कराये जाएंगे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *