भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के 34 जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है इनमें चार महिलाएं भी शामिल है। एमसी बी से चंपा देवी पावले, नारायणपुर से संध्या पवार, सारंगढ़- बिलाईगढ़ से ज्योति पटेल, मोहला-मानपुर से नम्रता सिंह को जिम्मेदारी सौंप गई है पूरे प्रदेश के 34 जिले के अध्यक्ष इस प्रकार हैं👇
रायपुर शहर रमेश सिंह ठाकुर, रायपुर ग्रामीण श्याम नारंग, दीपक ठाकुर बिलासपुर (शहर), मोहित जायसवाल बिलासपुर(ग्रामीण), कांकेर से महेश जैन भिलाई से पुरुषोत्तम देवांगन दुर्ग से सुरेंद्र कौशिक बीजापुर से घासीराम नाग जीपीएम से लालजी यादव बालोद से चेमन देशमुख सूरजपुर से मुरलीधर सोनी मुंगेली से दीनानाथ केशरवानी रायगढ़ से अरुणधर दीवान बलरामपुर से आप जायसवाल जशपुर से भरत सिंह मोहला-मानपुर से नम्रता सिंह कोरबा से मनोज शर्मा बेमेतरा से अजय साहू सरगुजा से भारत सिंह सिसोदिया एमसीबी से चंपा देवी पावले कोरिया से देवेंद्र तिवारी कोंडागांव से सेवक राम नेताम खैरागढ़ से डॉ.बिसेसर साहू धमतरी से प्रकाश बैस महासमुंद से येतराम साहू बलौदा बाजार से आनंद यादव सुकमा से धनीराम बरसें दंतेवाड़ा से संतोष गुप्ता नारायणपुर से संध्या पवार बस्तर से वेद प्रकाश पांडे सक्ती से टिकेश्वर गबेल, सारंगढ़-बिलाईगढ़ से ज्योति पटेल जांजगीर चांपा से अंबेश जांगड़े, गरियाबंद से अनिल चंद्राकर