
वासित अली की रिपोर्ट
कोरबा,,, जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन के लिए स्वास्थ्य मितानिनो के द्वारा कोरबा कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है,,.. “”काम बंद कलम बंद”” की तर्ज में स्वास्थ्य मितानिनों द्वारा तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है काम बंद कलम बंद कर सरकार को अपने वादे को पूरा करने का याद दिलाया जा रहा है स्वास्थ्य मितानिन छत्तीसगढ़ संघ के आह्वान पर 16 दिसंबर से सभी जिलों से जिला स्तरीय अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है वही कोरबा में भी कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर काम बंद कलम बंद कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है स्वास्थ्य मितानिनों का कहना है कि भाजपा सरकार के द्वारा घोषणा पत्र में N H M शामिल करने की बात कही गई थी जिसे सरकार 1 साल पूर्ण होने के बाद भी ध्यान नहीं दे रही है इनके द्वारा तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे प्रदेश भर के मितानीन हड़ताल पर चले गए हैं जिससे स्वास्थ्य संबंधी कार्य प्रभावित हैं मितानिनों की मांग है कि,, पहले भाजपा सरकार घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरा करें, दूसरा,, मानदेय बढ़ाया जाए, तीसरा,,S H R C जैसे मितानिनों से अन्य विभागीय काम ना लिया जाए इन्हीं सब बातों को लेकर पूरे प्रदेश भर में मितानिनों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है आने वाले चुनाव को देखते हुए मितानिन अपने मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा कि सरकार उनकी मांगों को कब तक पूरा करती है मितानिन संघ कोरबा जिला के मितानिनों का कहना है कि सरकार अपनी घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरा नहीं करेंगे तो हम आने वाले समय में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी
धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश डिक्सेना, मनहरण पटेल, रुक्मणी यादव, विजय कश्यप, द्वारका ध्रुव, शिव खरे, सुनीता कवर, विमला कंवर, कृष्णा सोनवानी इत्यादि मितानिन संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य भारी संख्या में मौजूद रहे
