प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत चयनित आवास मित्र’ की चयन सूची जारी
तखतपुर।प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत हितग्राहियों को आवास निर्माण में मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता प्रदान करने की दृष्टिकोण से 150 आवासों के लिए क्लस्टर में मार्गदर्शीका अनुसार मेरिट के आधार पर आवास मित्रों का चयन किया गया है मेरिट सूची अनुसार विकासखंड तखतपुर में 57 क्लस्टर में चयनित आवास मित्रों की सूची जारी की गई है।जिसमें ग्राम पंचायत परसदा से संजय साहू भरनी से भावना वस्त्रकार जोकि से मुकेश कुमार हाफा से राहुल कुमार पटेल आदि लोग प्रधानमंत्री आवास मित्र के लिए चयनित हुए, देखे सूची👇