रायपुर वॉच

अगर मैं विधान सभा में होता, तो यह 5 सवाल सरकार से पूछता – अमित जोगी

Share this

अगर मैं विधान सभा में होता, तो यह 5 सवाल सरकार से पूछता – अमित जोगी

अमित जोगी ने फेसबुक में एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि अगर मैं विधान सभा में होता, तो यह 5 सवाल सरकार से पूछता…

24 साल के इतिहास में पहली बार हमारा परिवार किसी भी सदन का सदस्य नहीं है। इस जनादेश का हम सम्मान करते हैं और अपनी बातें सदन में नहीं बल्कि जन-आंदलों के माध्यम से सड़कों पर रख कर प्रदेश की जनता का विश्वास पुनः हासिल करना हमारा प्राथमिक लक्ष्य होगा।

1. प्रदेश की जनता का मुख्य सवाल यह है कि आखिर सरकार कौन चला रहा है? छत्तीसगढ़ में एक मुख्यमंत्री के साथ दो-दो उप-मुख्यमंत्रियों ने शपथ ली है किंतु सत्ता की कमान रायपुर की जगह अहमदाबाद में है। सारे छोटे-बढ़े ठेके गुजरात की कंपनियों को चार गुना दाम में दिए जा रहे हैं। इस पर सरकार को उत्तर देना चाहिए।

2. अल्प-संख्यकों- ईसाई, मुसलमान और सतनामी-के विरुद्ध भावना भड़काने की आड़ में प्रदेश का कोयला, लोहा, ऊर्जा (पॉवर) और सीमेंट प्रधानमंत्री के प्रमुख सहयोगी, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, श्री गौतम अड़ानी ने ले लिया है। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस विषय पर बोलने का नैतिक अधिकार खो दिया है क्योंकि जितना फ़ायदा उन्होंने अड़ानी को अपने 5 साल के कार्यकाल में पहुँचाया, उतना डॉ रमन सिंह की सरकार ने अपने 15 सालों में भी नहीं दिया था! MRTP (एकाधिकार और प्रतिबंधात्मक व्यापार व्यवहार) अधिनियम 1991 के अंतर्गत अड़ानी समूह के विरुद्ध सरकार ने कार्यवाही क्यों नहीं की, इस पर सरकार को उत्तर देना चाहिए।

3. शहरों में बड़ी तादाद पर अटल आवास का निर्माण किया गया है किंतु हाल ही में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार 47% आवास अभी भी खाली हैं। इस पर सरकार को उत्तर देना चाहिए।

4. प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत प्रदेश में खुले बैंक खाते में 21% आज भी अकर्मण्य क्यों हैं, इस पर सरकार को उत्तर देना चाहिए।

5. पिछले दस महीने में छत्तीसगढ़, “अपराधगढ़” बन चुका है। हत्या, चाकूबाजी, रेप अब आम बात बन चुके हैं। इसके पीछे दो कारणों- बेरोजगारी और नशाखोरी- को नियंत्रित करने के लिए क्या निर्णय लिए हैं, इस पर सरकार को उत्तर देना चाहिए।

माननीय नेता प्रतिपक्ष जी से अनुरोध है कि उपरोक्त पाँच सवालों पर सरकार को कठघरे में खड़ा करें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *