– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम मटियारी में पारिवारिक विवाद के दौरान एक नाबालिग ने भरमार बंदूक से फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर मौजूद महिला समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर बंदूक जब्त कर ली है। घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे ग्राम मटियारी के शिकारी मोहल्ले की है। मोहल्ले में रहने वाले 17 वर्षीय नाबालिग का अपने चाचा अल्ताफ के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़े की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले आशीष शिकारी उम्र 21 वर्ष अपने दादी अशोक बाई के साथ मौके पर पहुंचा। उन्होंने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन विवाद जारी रहा। इसी दौरान नाबालिग ने अपने दादा रामशरण के घर से उनकी लाइसेंसी भरमार बंदूक उठाई और जमीन की ओर फायर कर दिया। फायरिंग के दौरान निकले छर्रे से आशीष और अशोक बाई घायल हो गए। घायलों ने घटना की सूचना सीपत पुलिस को दी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग को हिरासत में ले लिया और लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया। घायल आशीष और अशोक बाई का इलाज कराया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 110 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।