बिलासपुर वॉच

कबीर गुरुद्वारा झोपड़ा पारा में मानिकपुरी पनिका समाज का बैठक संपन्न हुआ

Share this

 

कबीर गुरुद्वारा झोपड़ा पारा में मानिकपुरी पनिका समाज का बैठक संपन्न हुआ

यु मुरली राव/बिलासपुर|वार्ड क्रमांक 70 मां त्रिपुर सुंदरी नगर में झोपड़ा पारा के गजरा चौक पर स्थित कबीर गुरुद्वारा में मानिकपुरी पनिका समाज का बैठक हुआ जिसमें समाज के उत्थान, प्रगति, उन्नति हेतू चर्चा की गई एवं समाज के पिछड़ेपन एवं समाज में युवाओं को नशे से दूर रखने हेतू गंभीर चर्चा की गई साथ ही मौजूदा समिति के कुशल कार्य, एवं अच्छे प्रबंधन को राज्य एवं जिला पदाधिकारियों ने सराहा एवं स्थानीय सदस्यों ने परंपरागत आम सहमति से एवं उनके कार्यकाल का मूल्यांकन करके पुनः अगले पांच वर्षों का दायित्व मौजूदा समिति को सौंपने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में प्रमुख रुप से महंत लीला धर प्रदेश स्तर एवं जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी वार्ड के प्रतिनिधि अजय यादव एवं स्थानीय वरिष्ठ प्रबुद्ध सामाजिक व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *