जगदलपुर| केंद्रीय मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में गिरकर दो भाजपा नेता घायल हो गए जिनमें से एक नेता को ज्यादा चोट आई है। दरअसल जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में बस्तर ओलिंपिक कार्यक्रम के समापन में गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की। शाह के लिए एक विशाल मंच बनाया गया था। उनके मंच के दोनों तरफ बगल में जनप्रतिनिधियों के लिए भी मंच बनाया गया था। यहां बैठने की व्यवस्था करने के दौरान 2 मंच के बीच में करीब डेढ़ फीट का गैप रख दिया गया था। जिसे कार्पेट से ढक दिया गया था।वहीं शाह के कार्यक्रम से कुछ मिनट पहले जनप्रतिनिधि मंच पर बैठने के लिए पहुंचे। भानपुरी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान यहां गिर गए। जिससे उनके सीने और पैर में गंभीर चोट आई। वहां उपस्थित मेडिकल टीम द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया और स्ट्रेचर के माध्यम से उन्हें अस्पताल लेकर गए। कुछ ही देर के अंदर भाजपा की एक और महिला कार्यकर्ता भी यहां से नीचे गिर गई।वहा मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महिला को बाहर निकाला। उन्हें भी गंभीर चोट आई। इसके बाद से इस खराब व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। एक के बाद एक जब लोग नीचे गिरते गए तो भाजपा नेताओं ने ही एक टी टेबल को उठाकर वहां रख दिया था। बाद में पुलिस के एक जवान को उस जगह पर तैनात किया गया। ताकि कोई दूसरा व्यक्ति उस जगह से नीचे न गिर पाए
- ← कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास् ने सैकड़ो सहयोगियों सहित नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत को बधाइयां एवं शुभकामनाएं
- नाबालिग द्वारा भरमार बंदूक से किए गए फायर से महिला समेत दो घायल →