बिलासपुर वॉच

ELECTRONIC RAMAYAN:इलेक्ट्रॉनिक भागवत गीता और रामायण आकर्षण का केंद्र……राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन 14 से 22 दिसंबर तक

Share this
ELECTRONIC RAMAYAN:इलेक्ट्रॉनिक भागवत गीता और रामायण आकर्षण का केंद्र……राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन 14 से 22 दिसंबर तक

बिलासपुर| राघवेंद्र राव सभा भवन में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आज शुभारंभ हुआ। 14 से 22 दिसंबर तक आयोजित पुस्तक मेले में विभिन्न विषयों की किताबों का संग्रहण है। मेले में इलेक्ट्रॉनिक भागवत गीता और रामायण आकर्षण का केंद्र हैं।

राघवेंद्र राव सभा भवन में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष चंद्र शेखर तिवारी ने पुस्तक मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अपने सामाजिक सरोकारों के तहत संघ द्वारा पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है, जहां कम दरों पर अच्छी और दुर्लभ किताबें लोगो को मिलेगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय , अंतरराष्ट्री स्तर के लेखकों की पुस्तकें मेले में है जिसका लाभ पुस्तक प्रेमी ले सकते हैं।
पुस्तक मेले में पहुंचे प्रतियोगी परीक्षा के छात्र संजू पाटले ने कहा कि मेले में अच्छी किताबों का संग्रहण जिसे पढ़ने ,देखने और खरीदने लोगों को आना चाहिए, हिंदी में अच्छी किताबें यहां उपलब्ध है।पुस्तक प्रेमी भूपेश तिवारी ने कहा कि मेले में गुणवत्ता पूर्ण किताबें कम कीमत पर उपलब्ध है, जिसका लाभ शहरवासियों को लेना चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक किताबों के जरिए ऑडियो माध्यम में भी किताबों को सुना जा सकता है। जो दृष्टि बाधितों के लिए यह बेहद उपयोगी है।
पुस्तक मेले के शुभारंभ अवसर पर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के बी पी सोनी ज़िला संयोजक, देवेन्द्र पटेल प्रांतीय संरक्षक , चन्द्रशेखर पाण्डेय जिलाध्यक्ष,आर पी शर्मा, पी आर कौशिक जिला संरक्षक, देवेन्द्र ठाकुर सचिव ,कौशल कौशिक, महिला प्रकोष्ठ सेडाॅ पूनम सिंह,डाक विभाग से श्रीमती सुनीता द्विवेदी व संघ के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *