बिलासपुर वॉच

कर्नल एकेडमी ऑफ रेडियंट एजुकेशन – वार्षिक समारोह 2024

Share this

कर्नल एकेडमी ऑफ रेडियंट एजुकेशन – वार्षिक समारोह 2024

बिलासपुर|कर्नल एकेडमी में 22 नवंबर 2024 को वार्षिक दिवस मनाया गया। वार्षिक दिवस के मुख्य अतिथि श्री अमर अग्रवाल जी एमएलए बिलासपुर एवं सशस्त्र बलों के महान दिग्गज गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वार्षिक उत्सव का थीम “विकास का शिखर पथ” था। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष अतिथियों तथा विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. गीता त्रिपाठी, मैनेजिंग डायरेक्टर आर. के. त्रिपाठी, सेक्रेटरी आशीष राज जी एवं प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार साव के द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ हुई। कार्यक्रम के पहले भाग में किंडर गार्डन से कक्षा पांचवी तक के छात्रों ने अपने सुंदर नृत्य और नाटक प्रदर्शन से सभी का मनोरंजन किया। प्रधानाचार्य संजय साव जी के द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट का विवरण दिया गया। कार्यक्रम के दूसरे भाग में शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया, समर्पित माताओं को उनके बच्चे के जीवन में प्रभाव के लिए मातृ महिमा पुरस्कार से सम्मानित किया गया, उत्कृष्ट छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। बच्चों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। श्री अमर अग्रवाल जी ने अपने भाषण में बताया कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास भी आवश्यक है। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथियों द्वारा विद्यालय में खुले टिंकरिंग लैब का भी जायजा लिया गया जो केन्द्रीय सरकार द्वारा बच्चों को एक माध्यम दिया गया है जिसमें आधुनिकतकनीक द्वारा उपकरण का निर्माण किया जाता है विद्यालय के इस कार्यक्रम में मिडिया, प्रेस वालों के साथ प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी उपस्थित थे जिसमें आधुनिकतकनीक द्वारा उपकरण का निर्माण किया जाता है। वार्षिक कार्यक्रम में नारी शक्ति, रामायण, महाभारत, कलयुग, मोबाइल के अत्यधिक उपयोग के नुकसान, लोक नृत्य, इंग्लिश, हिंदी नाटक प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बच्चों शिक्षकों को प्रोत्साहित किया कार्यक्रम के समापन में उप प्रधानाचार्य आराधना सिंह द्वारा समारोह में उपस्थित सभी लोगों को शुभकामनाएं देने के साथ हुई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *