जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने पूर्व महापौर राजेश पांडे को कारण बताओं नोटिस भेजा, जवाब 24 घंटे के अंदर देना होगा
कमलेश लवहात्रै ब्यूरो चीफ
बिलासपुर|जिलाशहर कांग्रेस कमेटी के के अध्यक्ष विजय पांडे ने पूर्व महापौर राजेश पांडे को कारण बताओ नोटिस भेजा है उनके हस्ताक्षर युक्त नोटिस में उनसे कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर जवाब देवे ।जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर आपके निरुद्ध निलंबन/निष्कासन की कार्यवाही की जा सकती है।
जिला शहर कांग्रेस कमेटी केकारण बताओ नोटिस में लेख है कि 27 नवम्बर 2024 को जिला कांग्रेस कमेटी (शहर/ग्रामीण) द्वारा प्रदेश अध्यक्ष माननीय दीपक बैज जी की उपस्थिति में आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजीत की गई थी।
बैठक के पश्चात् कांग्रेस भवन में आपके द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी (शहर/ग्रामीण) के प्रभारी महामंत्री श्री सुबोध हरितवाल जी के साथ असंसदीय भाषा की प्रयोग करते हुये उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है। जो पार्टी के अनुशासन हीनता के दायरे में आता है।
कांग्रेस पार्टी के विधान में उपबंधित प्रावधानों के अनुसार आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। जिसका लिखित जवाब आपको 24 घंटे के अंदर शहर जिला कांग्रेस कमेटी को दिया जाना है। आपका जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर आपके निरुद्ध निलंबन/निष्कासन की कार्यवाही की जा सकती है।
सादर सूचनार्थ,
विजय पाण्डेय बिलासपुर (७)अध्यक्ष,प्रतिलिपि1. माननीय दीपक बैज जी अध्यक्ष (छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी) रायपुर ।
2 माननीय मलकीत सिंह गेदू जी महामंत्री (प्रशासन) प्रदेश कांग्रेस कमेटी रायपुर ।