रतनपुर

DEADBODY NEAR SCHOOL:नेताजी स्कूल के पास शिक्षक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई

Share this

DEADBODY NEAR SCHOOL:नेताजी स्कूल के पास शिक्षक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

रतनपुर, शिक्षक राजेंद्र कसेर की लाश स्कूल के पास रोड किनारे पड़ी हुई थी, विदित हो कि तीन शिक्षक बिलासपुर कवि सम्मेलन मे जाने के लिए निकले थे देर रात को तीनों शिक्षक वापस रतनपुर आए लेकिन दो शिक्षक अपने घर सकुशल पहुंच गए और

राजेंद्र कसेर रात भर घर नहीं पहुंचे, घरवाले रात भर उनका इंतजार करते रहे, सुबह लोगों ने नेताजी स्कूल के पास उसकी लाश देखी जिसकी सूचना लोगों ने रतनपुर पुलिस को दी,, अनुमान लगाया जा रहा है कि नशे की हालत में गिरने की वजह से उसकी मौत हुई होगी लेकिन परिजनों का कहना है कि उसके साथ कोई अनहोनी हुई है लोगों के जहन में कई प्रकार के सवाल उठ रहे हैं शिक्षक कि जहां लाश मिली है वह सुनसान एरिया है और उनके घर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर है विकमा तालाब जाने वाले रास्ते पर कैसे पहुंचा यह भी सोचनी विषय है आखिर शिक्षक की मौत कैसे हुई यह तो पोस्टमार्टम के बाद और पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा फिलहाल रतनपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *