विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने योग क्लास की महिलाओं को योग किट वितरण किया
फिट रहने के लिए प्रतिदिन योग करना जरूरी,योग शिविर के लिए भवन देने का आश्वासन, शकुंतला सिंह पोर्ते
सूरजपुर प्रतापपुर
प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के द्वारा स्माइल विथ फिटनेस स्टूडियो निःशुल्क योग क्लास शिविर की महिलाओं को योग किट वितरण कर अपनी शुभकामनाएं दी,
अतिथियों का स्वागत व आभार
कार्यक्रम की शुरुआत स्माइल विथ फिटनेस स्टूडियो,निःशुल्क योग अभ्यास केन्द्र प्रतापपुर की महिलाओं द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते, कार्यक्रम के संयोजक पार्षद अरविंद जायसवाल विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल महामंत्री अवधेश पांडे, वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद जायसवाल को बैच,साल और श्रीफल देकर सम्मान किया गया
शिविर के अध्यक्ष का उद्बोधन
इस अवसर पर योग क्लास की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि गर्ग ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते व विशिष्ट अतिथि व उपस्थित पत्रकार बंधु व समस्त योग क्लास की महिलाओं का स्वागत व आभार ज्ञापित किया ,
तथा योग शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती दिनों में हम लोगों ने बहुत कम संख्या से शिविर की शुरुआत की थी, और जो बढ़ते बढ़ते आज सैकड़ो की संख्या में हो गई है , तथा सभी योगा कर अपने आप को फिट रखती हैं ,और निरोग रहने के लिए प्रतिदिन अपना बहुमूल्य समय देते हैं,समस्त अपने शिविर के साथियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया,तथा मुख्य अतिथि से योग क्लास के लिए भवन की मांग की,
संयोजक का उद्बोधन
इस कार्यक्रम के संयोजक भाजपा पार्षद अरविंद जायसवाल के द्वारा विधायक व उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त कर शिविर के समस्त सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी व योगा क्लास के सहयोग के लिए तत्पर रहने की बात कही
मुख्य अतिथि का उद्बोधन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों पत्रकार बंधुओ व योग शिविर की सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी तथा
समस्त लोगों को योग करने के लिए उत्साहित किया और कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने भी योग करने के लिए सभी को उत्साहित किया है,
योगा भारत की ही देन है और यह आज भारत देश के अलावा विदेशों में भी पहुंच चुका है, तथा देश से लेकर के विदेश तक के लाखों लोग प्रतिदिन योग करते हैं और अपने आप को निरोग रखने हैं ,मैं जब भी समय मिलता है सुबह उठकर जरूर योग करती हूं,और उपस्थित समस्त शिविर के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा योग शिविर के लिए ,भवन देने की बात कही।
इनका सराहनीय योगदान रहा
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के अलावा समाज सेवक शहादत हुसैन,जिशान खान, कौशल तिवारी,गौरव जायसवाल,
तथा योग शिविर से योग समिति अध्यक्ष चन्द्रमणि गर्ग, उपाध्यक्ष राधा सिंह,सचिव कौशर जहां,अफसाना कुरैशी, लाडली, नजरा खातून, कविता गर्ग ,रेखा गर्ग, ज्योति गुप्ता ,प्रियंका गुप्ता, दीपा गुप्ता ,रेखा सोनी, अनीता गुप्ता, संध्या सोनी ,रानी गुप्ता, लीलावती, नसीमा ,रूबी ,रिफतजहा ,अनन्या, साक्षी, रागिनी, प्रज्ञा ,सानिया, रेणु ,प्रियंका, पूजा मित्तल ,सुधा, अंजू, रेखा सोनी, सोनम, साहिन ,सुजाता ,दुर्गा ,रानी सिंह आदि और भी काफी संख्या में योग शिविर के सदस्य उपस्थित थे
निष्कर्ष
प्रतापपुर में करीब एक सालों से महिलाएं स्वच्छ और निरोग रहने के लिए नगर के ह्रदय में बसे सांस्कृतिक भवन में योगा कर रहे हैं,शुरुआती दिनों में योगा करने वालों
की संख्या कम थी और आज ये संख्या बढ़ते बढ़ते सैकड़ो में हो चुकी है, सभी समुदाय ,वर्ग ,की महिलाएं,बच्चियां इस शिविर में शामिल होकर अपने आप को स्वच्छ और निरोग बना रहे हैं , निश्चित ही बहुत ही सराहनीय पहल है,