रायपुर वॉच

CABINET MINISTER ACCIDENT:नेताम से मिलने पहुंचे सीएम दिखे इमोशनल…..

Share this

CABINET MINISTER ACCIDENT:नेताम से मिलने पहुंचे सीएम दिखे इमोशनल…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकार के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम शुक्रवार को सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गई हैं। उन्हें रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मंत्री रामविचार नेताम के हाथ और सिर पर चोट आई है। रामविचार नेताम को देखने के लिए सीएम विष्णुदेव साय समेत कैबिनेट के कई मंत्री पहुंचे। रामविचार नेताम को आईसीयू में भर्ती किया गया है।

सीएम और विधानसभा अध्यक्ष भी पहुंचे –

रामविचार नेताम के सड़क हादसे में घायल होने की जानकारी मिलने के बाद राज्य सरकार के कई मंत्री, सांसद और विधायक उन्हें देखने पहुंचे। सीएम विष्णुदेव साय ने अस्पताल पहुंचकर मंत्री के सेहत की जानकारी ली। सीएम के बाद विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह भी रामविचार नेताम को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। इसके अलावा, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद चिंतामणि महाराज, सीनियर नेता अजय चंद्राकर समेत कई नेता अस्पताल पहुंचे। फिलहाल उनकी स्थिति को लेकर डॉक्टरों की तरफ से कोई हेल्थ बुलिटेन जारी नहीं किया गया है।

सीएम साय ने कहा- खतरे से बाहर हैं –
सीएम साय ने कहा- मंत्रिमंडल के मेरे साथी रामविचार नेताम जी के सड़क दुर्घटना में चोटिल होने की खबर पर राजधानी के रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंच उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों से मुलाकात की। नेताम जी से भी बात हुई। उनके बाएं हाथ और माथे पर चोट है। चिंता की कोई बात नहीं, वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज जारी है और वे खतरे से बाहर हैं।

कैसे हुआ हादसा –

हादसा उस समय हुआ जब मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा से रायपुर लौटते रहे थे। रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास मंत्री की गाड़ी एक पिकअप से टकरा गई। हादसे के बाद मंत्री राम विचार नेताम बेहोश हो गए थे। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। बेहतर इलाज के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें रायपुर लाया गया। घटना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद थी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। पुलिस की टीम हादसे की जांच कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा इंतजामों को और कड़ा कर दिया है। घटनास्थल पर बेमेतरा कलेक्टर पहुंच गए थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *