वनांचल क्षेत्र मैनपुर में कंपकंपाती ठंड ग्रामीण ले रहे अलाव का सहारा
पुलस्त शर्मा मैनपुर – इन दिनो मौसम मे आये बदलाव से नगर सहित ग्रामीण अंचलो मे कड़ाके की ठंड महसूस किया जा रहा है, इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग पूरे दिन गर्म कपड़ो को पहने एवं आग का अलाव जलाकर ठंडी से बचने उपाय कर रहे है, सुबह से चल रही नमी युक्त हवाओं के साथ वातावरण ठंडी मे तब्दील हो गया, तापमान मे आई गिरावट के बाद अंचलो मे स्कूली छात्र छात्राएं गर्म कपड़े पहने घरो से स्कूलो के लिए निकलने लगे है, सुबह होते ही लोग धूप का इंतजार कर रहे है ठंड की वजह से लोगो का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है, सुबह काम पर निकलने वाले लोगो को गन्तव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है तो वहीं देर शाम काम समाप्त कर घर लौटने वाले भी ठंड से बचने के लिए उनी कपड़े साथ में रख रहे है, सुबह -सुबह टहलने वालो को भी अपना समय बदलना पड़ रहा है, ठंड दूर करने का सबसे बड़ा जरिया ग्रामीण इलाको में चौक-चौराहो पर लोग अलाव जलाकर आग सेकाई करते दिख रहे है, शाम 5 बजे के बाद मौसम में ठंडकता और कंपकपाती ठंड से लोग गर्म कपड़ा पहनने लगे है रात को ठंड एकदम से क्षेत्र में बड़ जाता है सुबह 9 बजे तक ठंड का असर देखा जा रहा है। ज्ञात हो की मैनपुर विकासखंड क्षेत्र साल वृक्षो से घिरा जंगल क्षेत्र है और यहां ठंड ज्यादा पड़ती है, ठंड को देखते हुंए गर्म कपड़ो की मांग भी बड़ गई है।