BREAKING

CG BREAKING : 27 कर्मचारी निलंबित ! धान खरीदी में गड़बड़ी पर सहकारिता विभाग की सख्त कार्रवाई

Share this

CG BREAKING : 27 कर्मचारी निलंबित ! धान खरीदी में गड़बड़ी पर सहकारिता विभाग की सख्त कार्रवाई

रायगढ़। राज्य में धान खरीदी प्रारंभ होने के साथ ही खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी कार्य को सुगम व्यवस्थित एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने हेतु सहकारिता विभाग द्वारा संबंधित कर्मचारियों पर पूर्व वर्षों में बरती गई अनियमितता पर बड़ी कार्रवाही की गई है। जिसमें जिले के 6 विकासखण्ड के 13 समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समितियों के संपूर्ण कार्यों से पृथक कर दिया गया है। जिसमें प्रभारी/ सहायक समिति प्रबंधक, फड प्रभारी डाटा एन्ट्री ऑपरेटर लिपिक एवं भृत्य शामिल है।

रायगढ़ जिले के ऐसे धान उपार्जन केन्द्रों में कार्यरत कर्मचारियों जिनके द्वारा विगत वर्षों में धान खरीदी कार्य में अनियमितता बरती गई है तथा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में अनियमितता की संभावना एवं पंजीकृत कृषकों के हित को ध्यान में रखते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में संबंधित कर्मचारी को समिति के समस्त कार्यों से पृथक किया गया है। जिनमें विकासखण्ड रायगढ़ केे जामगांव समिति के प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक सुरेश कुमार चौहान, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर राजेन्द्र प्रधान। लोईंग समिति से प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक नरोत्तम किसान, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री फ कीर मोहन, बंगुरसिया समिति से प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक कुंज बिहारी निषाद एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर पंकज गुप्ता तथा भृत्य बलराम चौहान।
इसी प्रकार विकासखण्ड पुसौर से जतरी समिति के प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक बालकृष्ण पटेल, छिछोर उमरिया के प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक मुकेश यादव, विकासखण्ड तमनार अंतर्गत सराईटोला समिति के प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक श्री अरूण बेहरा एवं फड़ प्रभारी मनीष श्रीवास। विकासखण्ड खरसिया अंतर्गत जैमुरा समिति के फड़ प्रभारी लाल कुमार नागवंशी एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर खगपति पटेल इसी प्रकार बसनाझर समिति से फड़ प्रभारी भानुप्रताप डनसेना एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर डोलनारायण पटेल। विकासखण्ड धरमजयगढ़ अंतर्गत सिसरिंगा समिति के प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक सहदेव कुमार राय व शाखा राम राठिया, लिपिक ऋषि कुमार राठिया एवं भृत्य विश्राम दास महंत, खडग़ांव समिति के प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक कृपाराम राठिया एवं लिपिक प्रबंध राठिया।

इसी प्रकार विकाखखण्ड लैलूंगा अंतर्गत लैलूंगा समिति प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक प्रहलाद बेहरा, फड़ प्रभारी झसकेतन प्रधान, लिबरा समिति के फड़ प्रभारी श्रवण पैंकरा तथा राजपुर समिति से प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक विजय कुमार बेहरा, फड़ प्रभारी राजकुमार नाग एवं लिपिक अंकित बेहरा को सहकारी समितियों के समस्त कार्यों से पृथक किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *