CG BREAKING : नागरिक आपूर्ति घोटाले में बड़ा मोड़, पूर्व एडवोकेट जनरल के खिलाफ FIR .. भूपेश-अकबर पर भी आरोप
रायपुर। रायपुर में नागरिक आपूर्ति घोटाले के आरोपियों डॉ. आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा के खिलाफ ईओडब्ल्यू-एसीबी ने एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में पूर्व एडवोकेट जनरल सतीशचंद वर्मा के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है।
वरिष्ठ अधिवक्ता कनक तिवारी ने भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधि मंत्री मोहम्मद अकबर ने उन पर दबाव डाला था कि वे घोटाले के मामले में सरकार की ओर से पैरवी करें। लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया और अपने पद से इस्तीफा दे दिया।