30वी जूनियर नेशनल थांग-ता इंडियन मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम ने दो पदक जीते
बिलासपुर|रानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान(LNIPE), ग्वालियर में प्रतियोगिता में देश के 26 राज्यों से आए 580 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया 30वी जूनियर राष्ट्रीय थांत-ता चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ थांग-ता संघ ओर से दो खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किया फूनबा अनिशुबा स्पर्धा में 48किलो.भार वर्ग में दसारी तनुश्री ने रजत पदक और थांग-हैबा स्पर्धा में शुभम कुमार गौतम ने कांस्य पदक प्राप्त किया
छत्तीसगढ़ थांग-ता संघ के सभी पदाधिकारी एवं रेलवे नॉर्थ इंस्टीट्यूट( NEI )के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बिलासपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया एवं खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं दी