मैनपुर

विधायक के पैरी सदन में नवाखाई मिलन समारोह का आयोजन

Share this

विधायक के पैरी सदन में नवाखाई मिलन समारोह का आयोजन

पुलस्त शर्मा मैनपुर– बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव के निज आवास नहानबिरी में आज रविवार को नवाखाई मिलन समारोह का आयोजन किया गया उक्त आयोजन में आदिवासी संस्कृति की झलकिया देखने को मिली इस कार्यक्रम में मैनपुर विकासखण्ड के राजापड़ाव, गौरगांव क्षेत्र के अलावा गरियाबंद, छुरा, फिंगेश्वर, देवभोग अमलीपदर सहित पूरे जिले से हजारो की संख्या में आदिवासी समाज के साथ सभी समाज के लोग शामिल होने पहुंचे। दोपहर एक बजे आदिवासी नर्तक दल के साथ विशाल रैली निकाली गई रैली का नेतृत्व बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने किया जमकर आतिशबाजी और फटाखे फूलमाला के साथ हरदीभाठा से लेकर नहानबिरी तक स्वागत किया गया। इस तरह का भिड़ व आयोजन पहली बार देखने को मिला जिसमे स्थानीय विधायक आवास में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग पहुंचकर नए अन्न का खाकर एक दुसरे को पांव छूकर नवाखाई का मिलन समारोह में शामिल हुए इस अवसर पर विधायक जनक ध्रुव के साथ पहुँचे अतिथियों ने आदिवासी गीत ढोल मांदर पर जमकर थिरके

इस कार्यक्रम मे बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदुनेगी,ब्लाक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव,गुजरात कमलेश,लघुवनोपज सहकारी समिति के जिला अध्यक्ष कल्याण सिंह कपिल, भुनेश्वर,गौकरण ध्रुव, दीनाचंद मराकम, रूपसिंह मरकाम,हरचंद ध्रुव,सुकचंद ध्रुव,प्रकाशचंद पटेल,रामस्वरूप साहू,आरीफ मेमन, योगेश शर्मा,दुलार सिंन्हा ,पिलेश्वर सोरी, अमित मिरी, केशू सिन्हा एवं बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के प्रमुख उपस्थित थे, बिन्द्रनवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने कहा आज हम सब एक जगह एकत्र होकर त्यौहार मना रहे हैं। त्यौहार हमें आपस में जोड़ने के साथ भाईचारा का संदेश देता है बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद के साथ मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है। मैं आपको पूरी तरह इस कार्यक्रम के माध्यम से विश्वास दिलाना चाहता हूॅ कि क्षेत्र की सभी जनता के सुख-दुख में हमेशा आपके बीच रहुंगा आप सभी समाज के लोगो का मेरे घर आकर कार्यक्रम में शामिल होना मेरे लिए शोभाग्य हे आप सभी समाज बंधुओं को जिंदगी पर आभार रहूंगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दुलेश्वरी नागेश,प्रिंयका कपिल,बीरसिंह मकाम, चैनसिंह नेताम,सुन्दर कपिल, सुखराम नागेश, युवा कांग्रेस अध्यक्ष, सोहन नागेश,नैनसिंह ध्रुव,इतवारी राम ध्रुव,ईश्वर नागेश, रामंिसंह नागेश, तनवीर राजपूत,पुरन मेश्राम,निहाल नेताम,चित्रांश ध्रुव, जाकीर रजा,शाहीद मेमन,धन्नु मरकाम,चंदा बारले,पतंग मरकाम, गौकरण मंडावी,फलेश नेताम,शिव नेताम,रविन्द्र मरकाम, कन्हैया नेताम,रमेश मडावी,रोहन नेताम,प्रताप सिंह मरकाम,गोकुल राम, कैलाश नेताम,भानु सिन्हा,लक्ष्मण सिंह लखनलाल,अमृत कुमार, दशरथ,अजय कुमार, भुनेश्वर नेगी,पुनीत राम, गोविंदराम,भाठीगढ़ सरपंच जिलेन्द्र नेगी,जिड़ार सरपंच दुलेश्वरी नागेश, गौरघाट सरपंच खेलन दिवान,जाड़ापदर सरपंच हरचंद ध्रुव , परेश्वर नेगी सहित हजारो की संख्या में क्षेत्रभर से लोग शामिल हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *